Varanasi : वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित BHU के छात्र संगठन भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा (BCM) की ऑफिस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। इसके साथ ही 2 छात्राओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।
सूत्रों का कहना है कि एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

प्रयागराज में मानवाधिकार कार्यकर्ता सीमा आजाद के घर पर रेड
प्रयागराज में भी PUCL की उत्तर प्रदेश राज्य सचिव, मानवाधिकार कार्यकर्ता सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय, एडवोकेट सोनी आजाद के घर पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा रितेश विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष आजाद के घर पर भी रेड चल रही है।सूत्रों के मुताबिक, सीमा, विश्व विजय, सोनी और रितेश को NIA अपने साथ कहीं ले गई है। हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
“देवरिया में किसान नेता के घर पर रेड’
खिरियाबाग, आजमगढ़ आंदोलन व संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल साथी राजेश के देवरिया जिले में स्थित उनके घर पर भी NIA की टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार डरी हुई है। उनका विरोध करने वाले सभी राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दमन कर रही है। NIA सरकारी एजेंसी की तरह नहीं बल्कि पूरी तरह से फांसीवादी भाजपा-RSS की बी टीम की तरह काम कर रही है। एक खास विचारधारा की पक्षधर बन अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ गुंडागर्दी कर रही है।