Varanasi News : वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में श्रीनगर कॉलोनी स्थित हरिविलास होटल में मंगलवार रात 10 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। चार मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग ने चंद मिनट में विकराल रूप ले लिया। इसके तुरंत बाद आग नीचे की दोनों मंजिलों में भी फैल गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो उठीं। कमरों व रेस्टोरेंट में धुआं भर गया। होटल में ठहरे लोगों का दम फूलने लगा। किसी तरह जान बचाकर लोग बाहर आए।

सूचना पाकर एक-एक कर आई दमकल की सात गाड़ियों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई गई है। लक्सा थाना क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी में कारोबारी विजय मोदी का हरिविलास होटल है। होटल में भूतल और उसके ऊपर के दो तल के अलावा छत पर टिन शेड डालकर किचन सहित अन्य काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। होटल के भूतल में ठहरने के लिए कमरे बने हैं। प्रथम और द्वितीय तल पर रेस्टोरेंट है। रात नौ बजे के बाद बिजली गुल हुई । कुछ देर बाद फिर आई। बिजली जाने-आने के दौरान ही भूतल स्थित किचन के पास एमसीबी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
कुछ दिन पहले बना था होटल

श्रीनगर कॉलोनी में श्रीनगर पार्क के पीछे विजय मोदी ने पिछले दिनों नया होटल बनवाया था। इस होटल में चार मंजिल में 27 कमरे बनाए गए हैं। जबकि नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। होटल में मंगलवार रात 10 बजे अचानक सबसे ऊपर के फ्लोर में आग लग गई। होटल में आग लगते ही हड़कंप मच गया।
बाउंड्री वॉल से कूदकर बाहर की ओर भागे लोग
बिजली के तार और पर्दे के बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें ऊपरी तल से नीचे की ओर बढ़ने लगी। चंद मिनटों में पूरा होटल आग के चपेट में आ गया। आग से होटल में चीख-पुकार मच गई। कोई सीढ़ियों से उतरा, तो कोई कमरे से बाहर भागा। बाहर के लॉन में खड़े लोग बाउंड्री वॉल फांदकर भागे। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। होटल के मैनेजर और कर्मचारी कमरों से लोगों को निकालकर बाहर सुरक्षित करने में जुट गए। दुकानदारों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया। इसके बाद मैनेजर ने भी पुलिस को आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।
आग से बचाव के उपाय की करेंगे जांच
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने कहा कि होटल में लगी आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। होटल को अग्निशमन विभाग से मिली एनओसी की जांच की जाएगी। बुधवार को टीम होटल का मुआयना करेगी। देखा जाएगा कि होटल में आग से बचाव के उपकरणों के साथ ही सुरक्षा मानकों का सही तरीके से ध्यान रखा गया था या नहीं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
होटल के बगल वाला घर भी आग की चपेट में आया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि होटल के बगल में बने नीरज बंधानी के घर को भी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह से जान बचाई। उन्होंने बताया कि जनरेट में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से बिजली के तार जलने लगे जिससे पूरे होटल में आग फैल गई। जिस वक्त आग लगी होटल में 12 से 13 लोग मौजूद थे।
रिहायशी इलाके में होटल का संचालन आखिर कैसे
हरिविलास होटल श्रीनगर कॉलोनी में है। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। सवाल यह उठता है कि रिहायशी इलाके में होटल के संचालन की अनुमति कैसे मिल गई? आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोग होटल के नक्शा और निर्माण को लेकर चर्चा करते दिखे। लोगों का कहना था कि आमजन के हित में वीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग को रिहायशी इलाकों में संचालित ऐसे व्यावसायिक भवनों की जांच अभियान चला कर करनी चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि जहां होटल है, वहां एक आवास था। अब होटल बन गया है।