Varanasi : महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के सम्बंधित ठिकानों पर Income tax Department ने चार राज्यों में छापेमारी की है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई के तहत गुरुवार को मुंबई के सपा नेता अबू आजमी के सहयोगी विनायका समूह के वाराणसी में कई ठिकानों पर छापा मारा। मलदहिया, वरुणा गार्डेन सहित अन्य जगहों से आयकर विभाग की टीम ने कागजात, मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लिए। हवाला के जरिये वाराणसी से मुंबई तक बड़ी रकम भेजने की जानकारी भी टीम जुटा रही है।

गुरुवार शाम चार बजे शुरू हुई सर्वे की कार्रवाई रात 2.30 बजे तक चलती रही। आयकर अधिकारी सवाल दर सवाल करते रहे और ग्रुप के चेयरमैन उसका जवाब देते रहे। कार्रवाई के क्रम में अबू आजमी के नजदीकी शहर के एक नामचीन कारोबारियों व आजमी परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई है। आयकर की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और ग्रुप के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं, शुक्रवार सुबह 9 बजे एक बार फिर आयकर अधिकारी विनायक ग्रुप के ऑफिसों में पहुंचे हैं। छानबीन फिर शुरू हुई है।
विनायका ग्रुप पर तीसरी बार कार्रवाई
आयकर विभाग ने पिछले पांच वर्षों में विनायका ग्रुप पर तीसरी बार छापा मारा है। आशंका है कि अबू आजमी ने बड़े पैमाने पर काला धन रियल इस्टेट में खपाया है। कंपनी से जुड़े लोगों को जांच के दायरे में रखा गया है। हाल ही में शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित विनायका प्लाजा में एक टॉवर का विस्तार और किया गया है। इस निर्माण में भी अबू आजमी की बड़ी हिस्सेदारी बताई जा रही है।

160 करोड़ के आय-व्यय और 40 करोड़ के हवाला पर सवाल
माना जाता है कि विनायक ग्रुप के मालिक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के संबंध काफी करीबी हैं। दोनों की व्यापारिक भागीदारी भी है। उनके केवल वाराणसी ही नहीं, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने कार्रवाई की। सोर्स के मुताबिक, अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी 160 करोड़ रुपए की कर चोरी को लेकर की गई। आयकर विभाग की ओर से विनायक ग्रुप के कथित तौर से हुए 160 करोड़ रुपए की चोरी मामले की जांच की जा रही है। आयकर विभाग द्वारा इससे पहले अबू आजमी को समन भेजा गया था। आयकर विभाग की टीम विनायक ग्रुप पर उन 160 करोड़ रुपयों का विवरण मांगा। जांच में पता चला कि विनायक ग्रुप ने कथित तौर पर प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अनअकाउंटेड पैसे को अबू आजमी को ट्रांसफर किया था। जोकि 40 करोड़ रुपए के आस-पास है। विनायक ग्रुप पर दर्ज एक एफआईआर के आधार पर यह जांच चल रही है।
वाराणसी में दर्ज हैं 110 मुकदमे, 7 आरोपी जेल में हैं
वाराणसी। प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आया पांच लाख का इनामी शाइन सिटी कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम और अन्य सहयोगियों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में 110 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों की विवचेना ईओडब्ल्यू कर रही है। ईओडब्ल्यू की ओर से अब तक 80 मुकदमों में अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। 30 मुकदमों की जांच जारी है। वहीं, बनारस में की गई धोखाधड़ी के आरोप में मौजूदा समय में राशिद नसीम के सात सहयोगी जेल में बंद हैं। इनमें आसिफ नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव व उसकी पत्नी मीरा श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, मुश्ताक आलम, मोहम्मद इजहार अंसारी और मोहम्मद तारिक शामिल है।