अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की शाम को सरेआम हुई शूट आउट की घटना में माफिया और बाहुबली अतीक अहमद अपने भाई अशरफ अहमद के साथ मारा गया है. एक साथ हुई दोनों भाइयों की हत्या ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया है. आपको बता दें कि अशरफ और अतीक की हत्या से कुछ ही घंटे पहले अतीक अहमद के बेटे असद को भी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था और इसके बाद शनिवार को ही अतीक के बेटे असद को दफनाया गया था.
बेटे के दफनाए जाने के कुछ घंटे बाद अतीक अहमद की उसकी भाई समेत फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. मालूम हो कि गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में शूटर्स को लीड करने वाले असद अहमद की पुलिस ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

माफिया और बाहुबली अतीक अहमद अपने भाई अशरफ अहमद के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद आज ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दोनों के शवों को स्वरूप रानी अस्पताल लाया गया है. जहां 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम कर रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी के साथ प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में पुलिस की गहमागहमी बढ़ने लगी. वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है. इसी कब्रगाह में अतीक के मां बाप और बेटे असद को भी दफन किया गया.
