Varanasi : भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह वाराणसी पहुंची। यहां उन्होंने आईआईटी बीएचयू की ओर से आयोजित मेंटल वेलनेस वीक समारोह का उदघाटन किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता भवन सभागार में हो रहे इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रोज 20 भाषाओं में, 900 टेली काउंसलर, 3000 छात्रों को मेंटल हेल्थ एडवाइज देते हैं। 3 लाख छात्रों की काउंसिलिंग हो चुकी है।

IIT-BHU में टेक्नोक्रेट्स को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 24×7 टेली-मेंटल हेल्थ सेवा लांच की है। 900 ट्रेंड टेली काउंसलर तैयार किए गए हैं। इस सेवा को टेली मानस कहा गया है। सभी टेली कॉलर फ्री ऑफ कॉस्ट मेंटल हेल्थ पर छात्रों की काउंसलिंग कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का किया भव्य सवागत

इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य सवागत किया। निर्मला सीतारमण एयरपोर्ट से सीधे आईआईटी बीएचयू के गेस्ट हाउस पहुंची हैं। यहां विश्राम करने के बाद आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिलिंग सर्विसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। वो शाम पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
डेढ़ महीने में दूसरी काशी ट्रिप
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 27 अगस्त को वाराणसी आईं थीं। उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार और मां अन्नपूर्णा का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया था। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चकों ने विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन और अभिषेक कराया। अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने महंत शंकर पुरी से मुलाकात की थी। इसके साथ ही कांची कामकोटि पीठ में शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती से भी आशीर्वाद लेने पहुंची थीं।