Varanasi : वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां सिर्फ 2.5 बीघा जमीन के लिए सगे चाचा ने 3 साल के मासूम की किडनैप करके हत्या कर दी। बच्चे के पिता की महज 15 दिन पहले मौत हुई थी। चाचा को लगा कि आगे चलकर बच्चा उस जमीन का वारिस बन जाएगा। ऐसे में उसने सोते समय बच्चे को उठाया। घर से 500 मीटर दूर गमछे में छिपाकर ले गया। वहां गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को कुएं में फेंककर चला आया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा बाबूलाल (36) को गिरफ्तार किया है जिसने जायदाद की लालच में हत्या की बात क़ुबूल ली है।

19 तारीख को गायब हुआ था मासूम कृष्ण
फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि 19 तारीख को रायतारा गांव के किशोरी लाल ने तहरीर दी थी कि उनका 2 वर्ष 6 माह का पोता कृष्ण कुमार उनके साथ सोया था। सुबह वह उठे और शौचालय चले गए तब कृष्ण बिस्तर पर सो रहा था। वापस आने पर कृष्ण गायब मिला तो घर में पूछा पर कृष्ण नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पूरे गांव में ढूंढा और न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसपर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और पूछताछ शरू की। दीपक राणावत ने बताया कि इस मामले में गुरुवार देर शाम गायब कृष्ण कुमार के चाचा बाबूलाल को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, पहले तो वह परेशान करता रहा पर कड़ाई करने पर वह खुल गया और जायदाद की लालच में कृष्ण कुमार की हत्या की बात क़ुबूल ली।
मासूम की मां बोली- पति के बाद अब बेटे ने छोड़ा साथ
घटना के बाद से मासूम कृष्ण कुमार (3) का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कभी बेसुध हो जा रही है तो कभी दहाड़ें मार कर चीख उठती हैं। कृष्ण कुमार अपनी मां का इकलौती संतान था। उसके पिता की मौत बीमारी के चलते हो चुकी है। दादा किशोरी लाल जिलापूर्ति अधिकारी के पूर्व ड्राइवर थे। 2008 में रिटायर्ड हुए थे। रो-रोकर मासूम की मां ने कहा कि अब वो किसके सहारे जिएगी। पति के बाद अब बेटा भी मेरे साथ नहीं रहा। ऐसी जिंदगी जी कर मैं क्या करूंगी।