Spread the love

Varanasi : विशेष न्यायाधीश (MP-MLA) अवनीश गौतम की अदालत में विचारधीन जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर वाराणसी के नदेसर में हुए जानलेवा हमले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, अनुज यादव और वरुण प्रताप सिंह ने सफाई साक्षियों की सूची दाखिल की। धनंजय सिंह के अधिवक्ता शशिकांत रॉय चुन्ना की ओर से आपत्ति दाखिल की गई। सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तिथि 26 अक्टूबर तय की।

इससे पहले हुई सुनवाई में वकीलों के सवालों पर पूर्व सांसद के जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सफाई गवाही को गवाहों की सूची तलब की गई थी। बचाव पक्ष के वकील संदीप सिंह उर्फ पप्पू के अधिवक्ता स्वामीनाथ यादव और अनुज यादव उन गवाहों से जरा किए थे। अदालत ने इस मामले में सफाई साथियों की लिस्ट देने के लिए आज की तारीख नियत की थी।

सपा विधायक समेत अन्य पर हमले का आरोप 

पूर्व सांसद धनंजय सिंह चार अक्तूबर 2002 की शाम वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे। वह जैसे ही नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाघर के पास पहुंचे, तभी उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इस हमले में धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, अंगरक्षक बासुदेव पांडेय और ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे।

धनंजय सिंह ने इस मामले में मौजूदा सपा विधायक अभय सिंह समेत चार-पांच अन्य के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना पूरी कर पुलिस ने अभय सिंह, श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ पप्पू समेत छह लोगों के खिलाफ 14 दिसंबर 2002 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *