Spread the love

Varanasi : वाराणसी आईआईटी जिमखाना मैदान में शुक्रवार की शाम टेक्नोक्रेट्स ने इंडिया नाइट में जमकर मस्ती की। मां अंबे के पूजन के बाद छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया का आनंद लिया। इस दौरान संस्थान पर छात्रों के विभिन्न क्लबों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें फैशन, फाइन आर्ट, डांस क्लब, नुक्कड़ नाटक, वेस्टर्न म्यूजिक क्लब और इंडियन म्यूजिक क्लब द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले शाम को राजपूताना मैदान पर काशीयात्रा-24 का लोगो जारी किया गया।

आईआईटी जिमखाना मैदान में सजे मंच पर डीजे ने डांडिया गीतों की धुन बजाई तो मैदान के कोने-कोने तक पहले छात्र-छात्राएं मंच के आसपास इकट्ठे हो गए। सुहावने मौसम में हल्की सिहरन के बीच गीतों की धुन पर पांव खुद–ब–खुद थिरकने लगे। समारोह में टेक्नोक्रेट्स के परिधान खास थे। ज्यादातर छात्राएं लहंगा साड़ी एवं छात्र कुर्ता पजामा और शेरवानी में दिखे।

काशीयात्रा-2024 की थीम लांच

इससे पहले राजपूताना मैदान पर काशीयात्रा-24 की थीम ‘कैडेंस केलीडोस्कोप’ लांच की गई। समन्वयक आर्यन ने बताया कि 19 से 21 जनवरी 2024 में काशी यात्रा का आयोजन होगा। केडेंस केलीडोस्कोप के बारे में बताया की केडेंस ध्वनि के प्रवाह और लय को संदर्भित करता है, जबकि केलीडोस्कोप एक लेख को संदर्भित करता है, जो हमेशा बदलते पैटर्न बनता है। शब्द संयुक्त होकर उस भावना को प्रदर्शित करते हैं जो जीवन की लगातार बदलती लय का जश्न मनाता है। काशीयात्रा-24 अनूठी परंपराओं और आने वाली रचनात्मक और आधुनिक कल्पनाशील सोच के बीच का समागम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *