Varanasi : वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के नारायण पार्क के समीप गुरुवार की देर शाम को पति ने बीच सड़क पत्नी का गला रेत दिया। हमले के बाद पत्नी चिल्लाई तो भीड़ ने आरोपी पति को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और बाइक तोड़ दी। भीड़ से बचने के लिए पति ने जिस चाकू से पत्नी का गला रेता था, उसी से खुद का गला भी रेत लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को जमुना सेवा सदन अस्पताल में एडमिट कराया है। वहां से युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पति ने अपने बर्थडे के दिन वारदात को अंजाम दिया। पति का नाम कुंदन विश्वकर्मा जबकि पत्नी का नाम नेहा विश्वकर्मा है।

आरोपी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताई पूरी वारदात
पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी कुंदन विश्वकर्मा ने बताया कि वह चंदौली जनपद के मुगलसराय थानाक्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला है और घायल युवती उसकी पत्नी नेहा विश्वकर्मा निवासी जमालपुर मिर्जापुर है। उससे उसकी शादी 15 जुलाई 2015 में हुई थी जिससे उसके दो बच्चे अंश और नवीन हैं। कुंदन ने बताया कि उसकी पत्नी 8 अगास 2023 से लापता थी। किसी तरह पता चला कि वह तो उसे मनाने की कोशिश की तो उसने पैसे की डिमांड की दो बार दस हजार रुपए भी दिया आज भी मनाने आया था पर उसने कहा कि मैं अब सिर्फ सुधीर से प्यार करती हूँ और मै तुम्हे और बच्चों को नहीं जानती। मैंने सख्ती की तो मुझे बदतमीज कहा जिसपर मैंने उसका गला रेत दिया।
कुंदन को सुधीर ने ही व्हाट्सअप पर उकसाया
कुंदन ने कहा कि मेरी पत्नी का सुधीर नामक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध है और उसने ही मुझे फोन करके कहा कि नेहा को समझाओ और अगर नहीं मानती तो उसे मार दो पर उसे समझाओ। तुम्हारी बीवी जो नेपाली बाग कालोनी में किराए का मकान लेकर रह रही है मुझे बहुत परेशान कर रही है। तो मैंने उससे कहा था कि मै क्यों मारूं मै तो उससे प्यार करता हूं। मेरे दो छोटे छोटे बच्चे हैं उनकी परवरिश कैसे होगी।