Spread the love

Varanasi : वाराणसी में सिगरा थाना के चंदुआ छित्तूपुर इलाके में कक्षा 10वीं के छात्र ने अपने स्कूल में 9वीं की छात्रा से प्रेम का इजहार कर दिया। उसने इनकार किया और बातचीत बंद कर दूरी बढ़ा ली तो छात्र परेशान हो उठा। उसने तीन दिन तक उसका पीछा किया, बातचीत का प्रयास किया लेकिन छात्रा नहीं मानी। इनकार से झल्लाए छात्र ने यूट्यूब के जरिए फोटो को एडिट कर उसका न्यूड पोस्टर बनाया और एडिट करके प्रिंट करा लिया। इसके बाद रात में उसके मोहल्ले में दीवारों पर चिपका दिया। जानकारी पर परिजनों को छात्रा ने पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।

इस वारदात के संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि सिगरा थाना के चंदुआ छित्तूपुर इलाके में कक्षा नौ की एक छात्रा का घर है। छात्रा के घर से कुछ दूरी पर कक्षा-10 पास एक छात्र अजय का मकान है। दोनों शहर के प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं और लंबे समय से उनमें अच्छी दोस्ती भी रही है पिछले दिनों छात्र ने छात्रा को पहले तो सोशल मीडिया पर मैसेज भेजना शुरू किया। एक सप्ताह पहले उसने किशोरी को प्रपोज कर दिया। साथी छात्र का इरादा भापकर छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी। फोन पर बात करनी या मिलने पर भी दूरियां बना ली इससे छात्र नाराज हो गया और उसने छात्रा को बदनाम करने की ठान ली।

छात्र ने पहले इंस्टॉग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को मैसेज भेज कर धमकाने का प्रयास किया। बात न बनने पर उसने यूट्यूब की मदद से फोटो एडिट करने का तरीका सीखा। इसके बाद छात्रा की न्यूड फोटो का प्रिंट आउट निकाल कर उसके घर और मुहल्ले की दीवार पर चिपका दिया। छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर 15 वर्षीय आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *