Spread the love

Varanasi : सदर तहसील के कमौली क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी को हुकुलगंज में 10 हजार रुपये घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार किया। लेखपाल ने किसान के चकआउट पर रिपोर्ट लगाने के लिए दस हजार रुपये मांगे थे। किसान ने पहले तो इनकार किया, लेखपाल ने गलत रिपोर्ट की धमकी दी तो किसान एंटी करप्शन वाराणसी कार्यालय पर पहुंचा। टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल को दबोच लिया। उसके खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज कराकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पैतृक जमींन के चक आउट के लिए मांगा 10 हजार

शिकायतकर्ता इंद्रजीत यादव ने अपने शिकायतपत्र में बताया है कि चौबेपुर के कमौली गांव में उसकी पैतृक जमीन है जिसका चक आउट करवाना था। ऐसे में लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी निवासी हरहरी थाना मरदह जिला गाजीपुर संप्रीत चकबंदी लेखपाल क्षेत्र कमौली सदर तहसील से मुलाक़ात की। इसपर उन्होंने पहले तो हामी भर दी पर बाद में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी जाने लगी। इससे तंग आकर एंटी करप्शन थाने पर शिकायत की थी।

एंटी करप्शन टीम ने किया ट्रैप

इंद्रजीत यादव की इस शिकायत पर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन थाना वाराणसी मंडल राकेश बहादुर सिंह ने चकबंदी लेखपाल को ट्रैप करते हुए एनडीआरएफ गेट हुकुलगंज पर इंद्रजीत यादव के मार्फ़त पैसा देने के किए लिए बुलाया, जैसे ही उसने रुपया लिया टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे आवश्यक करवाई के बाद सिगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *