Spread the love

Varanasi News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) की ओर से शनिवार और रविवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) होगी। इसके लिए वाराणसी में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार और रविवार यानी कुल 2 दिन यह परीक्षा चलेगी। 1,36,922 अभ्यर्थियों का सेंटर वाराणसी में बनाया गया है। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो 12 बजे तक चलेगी। इसमें 34,248 अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं। पहली पाली की बात करें तो यूपी में सबसे ज्यादा 34248 अभ्यर्थी, वाराणसी जिले में ही एग्जाम दे रहे हैं। दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था संभालने के लिए 86 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

आज और कल चलेगी दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से शनिवार और रविवार को दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग के बीच इन ट्रेनों के संचालन से अभ्यर्थियों को राहत होगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 05109 वाराणसी सिटी स्टेशन से सुबह 5 बजे खुलेगी और कैंट, बनारस, हरदत्तपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड व झूंसी स्टेशन पर ठहराव लेते हुए सुबह 8:30 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05110 प्रयागराज रामबाग से शाम छह बजे छूटेगी और रात 9:30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05111 वाराणसी सिटी स्टेशन से सुबह 9:30 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05112 प्रयागराज रामबाग से दोपहर 1:30 बजे खुलेगी और शाम 5:00 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *