Spread the love

New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, शिव सेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी समेट कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दावा किया है कि उनके फोन हैक किये जा रहे हैं. इस पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एपल आईफोन हैकिंग के विपक्ष के दावों को मंगलवार (31 अक्टूबर) को सिरे से खारिज कर दिया. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने साथ ही कहा कि आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं.

अश्विन वैष्णव ने कहा कि कुछ साथियों ने Apple अलर्ट के बारे में संदेश दिए हैं, ऐसे में हम मामले की तह तक जाएंगे. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा, ”कुछ हमारे आलोचक हैं जो झूठे आरोप हमेशा लगाते रहते हैं. ये देश की प्रगति नहीं चाहते. एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. एपल ने अनुमान के आधार पर मैसेज भेजा है. एपल ने अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.

एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की 

अश्विनी वैष्णव ने ने बताया कि  एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है. एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अनुमान के आधार पर ये अलर्ट लोगों को भेजा है. ये वेग है और आप सब जानते हैं कि एप्‍पल इस बात का दावा करता है कि उसके फोन कोई हैक नहीं कर सकता है. वहीं, कुछ समय पहले एप्‍पल ने अपना पक्ष रख दिया है कि आखिर क्‍यों अलर्ट लोगों तक पहुंचे हैं. इसलिए विपक्ष जो आरोप लगाने की कोशिश कर रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है. 

सिर्फ ‘ध्‍यान आकर्षण’ करने की राजनीति

विपक्षी पार्टियों के नेता सिर्फ ‘ध्‍यान आकर्षण’ करने की राजनीति पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में इस समय भारत जिस तरह पूरे विश्‍व में अपना कद बढ़ा रहा है, ये लोग इसकी राह में परेशानियों खड़ी करने का काम कर रहे हैं. भारत की वैश्विक स्‍तर पर बढ़ती प्रतिष्‍ठा की ओर से लोगों का ध्‍यान भटकाने की कोशिश कुछ नेताओं द्वारा की जा रही है. 

सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट पर एप्‍पल की सफाई

एप्‍पल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “एप्‍पल ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है. हम किसी विशेष राज्य प्रायोजित हैकर की बात नहीं कर सकते. ये संभव है कि ऐप्पल की कुछ सूचनाएं झूठी चेतावनी हो सकती हैं. ऐसी सूचनाएं जारी करने की वजह बताने में हम असमर्थ हैं. वजह बताने से भविष्य में हैकर्स को बचने में मदद मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *