Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह वाराणसी से गाजियाबाद के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मंगलवार शाम वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा मंदिर, श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। आरती की और प्रदेश भर के लोगों के मंगल की कामना की।

मंगलवार की रात काशी के तीनों प्रमुख मंदिरों में उन्होंने बारी-बारी से दर्शन पूजन किया और भक्तों की सुविधाओं का हाल जाना। करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तीनों मंदिरों में बिताया। सबसे पहले CM योगी दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा के मंदिर पहुंचे। यहां पर माता की आरती उतारी। प्रसाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आल्हा अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात सर्किट हाऊस में आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में चल रही विकास योजनाएं और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किए। समीक्षा बैठक के बाद वो प्रधानमंत्री के संभावित वाराणसी दौरे को लेकर भी बैठक किए और इसके अलावा रात्रि में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करने गए