
वाराणसी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26 नए केस दर्ज किए गए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 109 हो चुकी है। खास बात यह कि अप्रैल के 18 दिनों में 172 लोग संक्रमित हुए हैं। मार्च से अब तक कुल 190 मरीज सामने आ चुके हैं।
वाराणसी : कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। यह बुजुर्गों-युवाओं के बाद बच्चों को भी चपेट में ले रही है। मंगलवार को आई 1979 लोगों की जांच रिपोर्ट में 26 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें चौकाघाट में पानी टंकी के समीप की एक वर्षीय बच्ची भी शामिल है।

इसके अलावा चार लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। इस तरह सक्रिय केस 109 हो गए हैं। खास बात यह कि अप्रैल के 18 दिनों में 172 लोग संक्रमित हुए हैं। मार्च से अब तक 190 मरीज सामने आ चुके हैं। संपर्क में आए लोगों की जांच और घरों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
पहड़िया स्थित अशोक विहार सारंग कालोनी में पंडित दीनदयाल अस्पताल की लैब टेक्नीशियन संक्रमित हुई हैं। कौशल नगर सेक्टर बी बड़ालालपुर में 50 वर्षीय एचडीएफसी लंका के बैंक मैनेजर भी 26 संक्रमितों में शामिल हैं। सीएमओ डा.संदीप चौधरी ने सभी सतर्कता बरतने की अपील की है।