Spread the love

Varanasi : IIT-BHU कैंपस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका और मंगलवार को बीएचयू कैंपस में चलने वाली बस में बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी हो गई। छेड़खानी का आरोप चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के बस चालक पर लगा है। छात्रा का आरोप है कि बस ड्राइवर ने उसको गलत तरीके से छुआ। चीफ प्रॉक्टर कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची छात्रा फफक-फफक के रोई और अपनी आपबीती बताई। फिलहाल चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटा दिया है। वहीं चीफ प्रॉक्टर ने यह भी साफ किया कि यह छेड़खानी कैंपस के बाहर हुई है। छात्रा बचने के लिए कैंपस में भागकर आई थी। वह बाहर पेंइग गेस्ट हाउस में रहती है।

बीकॉम की स्टूडेंट से हुई छेड़खानी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बस चलवाई जाती है। यह बस विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक जाती है। बीकॉम की छात्रा का आरोप है कि वह मंगलवार की दोपहर कामर्स फैकेल्टी से निकलकर सिंह द्वार जा रही थी। उसी दौरान बस चालक (सुरक्षाकर्मी) ने उसके साथ छेड़खानी की। इसपर छात्रा बस से उअतरकर भागे और फिर वाणिज्य संकाय पहुंची और इस बात की सूचना दी जिसपर शाम में कई स्टूडेंट्स चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे जहां शिकायत दर्ज कराई।

महिला प्रॉक्टर ने अलग कमरे में की बात, फफक पड़ी छात्रा

वाणिज्य संकाय की जिस छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है, वह दहशतजदा है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शामिल दो महिला प्रॉक्टर को भी बुलाया गया। दोनों महिला प्रॉक्टर ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के एक कमरे में छात्रा से बात की और घटना की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए छात्रा फफक पड़ी है। छात्रा ने बताया कि वह परिसर में कई बार बस से आती-जाती रही है लेकिन कभी इस तरह की घटना नहीं हुई। बस से उतरते समय चालक (सुरक्षाकर्मी) ने छेड़खानी की तो डर गई। उस समय बस में बैठे सभी छात्र-छात्रा उतरकर चले गए थे। इस दौरान महिला प्रॉक्टर ने छात्रा को मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *