Varanasi News : वाराणसी में आज 2 दिन बाद थोड़ी धूप खिली है। कल तो पूरा दिन वाराणसी धुंध और बादलों की चपेट में रहा। दोपहर में तापमान थोड़ा कंट्रोल में रहा, लेकिन रात काफी ठिठुरन वाली हो गई थी। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिन तक वाराणसी में बादल छाए रहेंगे। यह कंडीशन 2 दिसंबर तक बना रह सकता है। इसके बाद फॉग का कहर बरपेगा। यानी कि अब आने वाले दिनों में वाराणसी को कम से कम धूप मिलने की उम्मीद है।

मौसम में इस बदलाव का असर सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश और कफ की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। मंगलवार को जिला, मंडलीय और शास्त्री अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिली। दीपावली के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है। ऐसे में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दो दिसंबर तक बूंदाबांदी के आसार, बढ़ेगी ठंड
मंगलवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की दस्तक के बाद अब ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मंगलवार को दिन में हल्की धूप के बाद दिन भर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। दो दिसंबर तक नम हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है।