Varanasi : मौसम में खराबी और कोहरे का असर विमानों पर पड़ना शुरू हो गया है। वाराणसी से मुंबई जाने वाला फ्लाइट कैंसिल की सूचना पर यात्रियों ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में कुछ देर के लिए हो हल्ला मचाया। यात्रियों और एयरलाइंस कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई। वहीं, एक यात्री ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी शिकायत की है। मंगलवार को कोहरे के कारण बंगलूरू से आ रहे विमान को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, आधा दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। 25 मिनट से लेकर चार घंटे की देरी से विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे।

4 घंटे देरी से टेक ऑफ किया विमान
आकासा की फ्लाइट QP–1492 की आज सुबह 9:30 पर उड़ान भरना था। लेकिन बताया जा रहा है की घने कोहरे की वजह से फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की अनुमति नहीं मिली। काफी समय तक पायलट इंतजार करते रहे। एयरलाइंस कंपनी ने दोपहर 1:30 पे सोशल मीडिया X पर उड़ान भरने की बात कही। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा खत्म हुआ। वाराणसी में आज सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 200 मीटर पर आ गई थी। घने बदल और धुंध सोमवार रात से ही छाए हुए हैं।