Spread the love

Varanasi News : वाराणसी में आज रिमझिम बारिश हो रही है। सुबह भी हल्की बारिश हुई थी। IMD के अनुसार दिन भर बदल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी। सुबह 7 बजे वाराणसी का तापमान 17 डिग्री था और हवाएं 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश के साथ चल रहीं थीं।

आज धूप बिल्कुल नहीं है। बादलों की वजह से हवा काफी धीमी 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। तापमान भी आज सुबह 18 डिग्री से बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस पर चला गया है। आज सुबह काफी धुंध थी। इसकी वजह से विजिबिलिटी महज 200 मीटर पर चली गई थी। आईएमडी की लोकल वेबसाइट के अनुसार Varanasi में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का है असर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU ) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है। इसलिए बादल छाए हैं। छिटपुट–छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि बारिश होती है तो फिर ठंडक बढ़ जाएगी। क्योंकि मौसम खुल जाएगा। मौसम विज्ञान विभाग में आज से 3 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है। वही बारिश के बाद वाराणसी का तापमान 24 डिग्री नीचे गिर सकता है।

IMD का इन जिलों में Orange Alert

पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में IMD ने प्रदेश के 12 जिलों वाराणसी, चंदौली, भदोहीं, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर में Orange Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटों में 5 से 15 मिलीमीटर बारिश का Forecast है, साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चल सकती हैं जो शीत लहर का रूप ले लेंगी। इसके अलावा पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज सहित 38 जिलों में IMD ने Yellow Alert घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *