Spread the love

Varanasi News : वाराणसी में आज तेज धूप खिली हुई है। बात करें आज सुबह की तो कोहरे की चादर से पूरा शहर लिपटा हुआ था। सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब 4 घंटे तक विजिबिलिटी महज 50 मीटर ही थी। ऐसे में सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिए चेतावनी जारी की गई है। हवा 4 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। सुबह का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। फिलहाल, धूप निकलने से अब विजिबिलिटी बढ़कर 700 मीटर और तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार रविवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।

अगले तीन दिन तक होगा भयानक कोहरा

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी में अगले तीन दिनों तक धारा कोहरा पड़ेगा। वही 7 दिसंबर को बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान तापमान भी 14 डिग्री से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने का अनुमान है।

वाराणसी की हवा आज काफी बेहतर बनी हुई है। सबसे साफ हवा काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में बह रही है। यहां का AQI 46 अंक पर बरकरार है। यानी कि यहां की हवा अच्छा कैटेगरी में शामिल है। इसके बाद अर्दली बाजार का AQI 65 अंक और भेलूपुर का एक युवा 71 रंग दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *