Spread the love

Varanasi : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए “सांसद रोजगार मेला” 12 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को राइफ़ल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप दे रही है। इसको लेकर विभिन्न विभागों से रिक्त खाली पदों की भी संख्या मांगी गई है। जिसकी सूची तैयार कर ली गई है। इस रोजगार मेले में काशी के युवा शामिल हो सकते हैं।

4966 अभ्यर्थी अभी तक करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की पहल पर 12 दिसंबर को सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जनपद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें करीब 200 से अधिक बड़ी कंपनियां आ रही हैं। अब तक इस मेले में 4966 अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in लिंक के माध्यम से तथा क्यूआरकॉड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

छात्रों को किया जा रहा है जागरूक

डीएम ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से जाकर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांसद रोजगार में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व शनिवार 02 दिसंबर को सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर चौकाघाट में लगभग 45 कम्पनियों को आमंत्रित कर सेवायोजित कराया गया। सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व ही कौशल विकास मिशन द्वारा भी प्री-प्लेसमेंट कराया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *