Varanasi : धर्म की नगरी काशी में एक बार पुनः काशी तमिल संगमम का आयोजन होने जा रहा हैं। यह आयोजन 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लग चुका हैं। इसको लेकर कमिश्नरी सभागार में बैठक करके आयोजन की रूप रेखा तय की गई। यह कार्यक्रम इस वर्ष नमो घाट पर आयोजित किया जाएगा। 17 दिसंबर से सुरु होने वाले इस तमिल संगमम आयोजन में मेहमानों का आगमन 15 दिसंबर को ट्रेन के माध्यम से काशी के लिए होगा।

नमो घाट पर होगा आयोजन, प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि इस वर्ष काशी तमिल संगमम को लेकर प्रस्ताव बना लिया गया है। दो संस्कृति का संगम इस वर्ष नमो घाट पर प्रस्तावित है। नमो घाट पर यह 13 दिवसीय आयोजन करवाया जाएगा। प्रस्ताव इसका शासन को भेजा जा चुका है और सभी संबंधित विभाग के साथ दो बार बैठक की जा चुकी है। पहले संगमम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। ऐसे में इसके उद्घाटन में भी पीएम के आने का कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में जब डीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा की अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।