Spread the love

Varanasi : श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती दर्शन के लिए गंगा पार फोरलेन सड़क की परियोजना बनी है। इस कारण 4 ग्राम सभा की जमीनों की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है। लगभग 2 वर्ष पूर्व शुरू परियोजना का जमीन पर पता नहीं है। लेकिन लोग पढ़ाई दवाई शादी विवाह आदि के संबंध में जरूरी धन के लिए जमीन की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। राजघाट से रामनगर तक 8.15 किलोमीटर सड़क बनने की परियोजना लगभग 2 वर्ष पूर्व सामने आई थी। सड़क को ग्राम सभा सुजाबाद, डुमरी, कोदीपुर व रामनगर से होकर गुजरना है। परियोजना के लिए धनराशि भी जारी हुई लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है।

इसी संबंध में एडवोकेट गौतम कुमार सिंह ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से शिकायत की और कहा की जमीनों की बिक्री पर 31 मई 2023 तक रोक लगी थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय ने जुलाई 2023 में एक बार फिर तीन माह रोग की अवधि बढ़ाने का जिलाधिकारी से आग्रह किया था। गौतम कुमार सिंह का कहना है की रोक तो बढ़ी नहीं लेकिन जमीन बिक्री की अनुमति नहीं दी जा रही है। लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने पूछा कि परियोजना की वर्तमान में स्थिति क्या है, लोगों को बताया जाए ताकि बधा को दूर किया जा सके। कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र को जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए परियोजना और जमीनों की बिक्री से संबंधित शिकायत के निस्तारण का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *