Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद काशी से मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे। लोकसभा चुनाव-2024 के चुनावी आगाज के लिए पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र को चुना है। पीएम मोदी 43वें दौरे पर 17 और 18 दिसंबर को काशी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की ओर से काशी में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार हुई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

नमो घाट, फुलवरिया फोरलेन समेत 15 से अधिक परियोजनाओं की देंगे सौगात
काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें नमो घाट, फुलवरिया फोरलेन, दो रेलवे ओवरब्रिज, राइफल शूटिंग रेंज, पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 50 बेड का आवासीय भवन, शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस, डायट का ट्रेनिंग सेंटर, बीएलडब्ल्यू में टीचिंग रूम लैब, पांच बड़ी और 15 छोटी सड़कों के अलावा 15 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं।
स्वर्वेद मंदिर परिसर में बनेगा हेलीपैड
उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण भी पीएम करेंगे। उनके आगमन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर के उत्तरी छोर पर हेलीपैड बनेगा। हेलीपैड के पास ही जनसभा स्थल बनाया जा रहा है। साथ ही, मंदिर के चारों ओर सुचारू रूप से आवागमन के लिए पक्के रास्ते का निर्माण कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री स्वर्वेद मंदिर आ चुके हैं। यहां उन्होंने करीब 50 हजार लोगों को संबोधित किया था।