Spread the love

Varanasi News : वाराणसी में मिचोंग चक्रवात की वजह से होने वाली बारिश का सिलसिला थम गया है। सुबह से मौसम साफ हैं और कहीं-कहीं पर धीमी धूप भी निकाली हुई है। मौसम विभाग द्वारा किसी भी हिस्से में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में रात के समय ठंड बढ़ जाएगी। वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार से बादल छंटने लगेंगे और शनिवार को सुबह कोहरे के बाद धूप का प्रभाव बढ़ जाएगा। इससे दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी और मौसम सामान्य हो जाएगा। इसके दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सोमवार तक आ सकता है और फिर ठंडी हवा का झोंका गलन बढ़ा सकता है

खराब मौसम ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार

वाराणसी में खराब मौसम व कोहारी की वजह से गुरुवार को ट्रेन की रफ्तार मंद पड़ गई। इसका नतीजा रहा कि कैंट स्टेशन आने वाली दर्जन भर ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। इनमें दरभंगा–अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस 25 घंटे की देरी से दूसरे दिन गुजरी। इसके अलावा गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस 9 घंटे, दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 4:30 घंटे, पुणे दरभंगा एक्सप्रेस 4 घंटे, एलटीटी गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 3 घंटा 20 मिनट, जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *