Spread the love

Varanasi : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया, उन्हें बुके और फूलमाला पहनाई। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विद्यासागर राय, मंडल महामंत्री किसान मोर्चा दुर्गेश सिंह, मधुकर चित्रांश, विनोद कुमार,गिरजा शंकर, एयरपोर्ट प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शुक्रवार को डिप्टी सीएम उसके बाद कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय का मौका मुआयाना कर राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 4 बजे केदारघाट स्थित भुमा अध्यात्मिक पीठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 5:00 बजे गुरुबाग स्थित गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के वार्षिक उत्सव में बात और मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके बाद देर शाम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर तैयारी को भी परखेंगे। डिप्टी सीएम बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजा कर देर रात रवाना हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *