Spread the love

Varanasi News : वाराणसी में मौसम ने करवट बदल ली है। ठंड रूपी मानसून ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। दिन में चटख धूप निकलने से ठंड कम ही महसूस हो रही, लेकिन शाम ढलते ही सिहरन महसूस होने लग रहा है। दिन के मुकाबले रात में ठंड को पूरी तरह से महसूस किया जा सकता है। मंगलवार को भी सुबह सर्दी का सिलसिला जारी रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल गया। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। ठंड के चलते लोग स्वेटर और जैकेट के साथ कान ढके दिख रहे हैं। इस मौसम में पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ गंगा घाट पर दिख रही हैं।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बढ़ेगा ठंड

वाराणसी में मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों पर कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है जिस हवा में ठंडक बढ़ी है। भू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उन्होंने बताया कि एक से दो दिन बाद से कोहरा रहेगा और ठंड बढ़ेगी।

मौसम में ऐसे हो रहा बदलाव

सोमवार को दिन में अच्छी धूप हुई और हवा की रफ्तार कम रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गई। आधी रात के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरा पड़ने लगा, जिससे लोगों को गाड़ियों से आने-जाने में परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *