हृदय रोग के डॉक्टर (प्रो) ओमशंकर का अनशन 11वें दिन भी अपने चैंबर में जारी रहा। सोमवार को भी उनको समर्थन देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने भी अपना समर्थन देते हुए बीएचयू प्रशासन को चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) चंदौली के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कुलपति को ज्ञापन सौंप चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो कुलपति कार्यालय पर धरना देंगे। इस दौरान आनंद कुमार मौर्या, राम दुलार, जीऊत मौर्य, कन्हैया मौजूद रहे।
प्रो. ओमशंकर का कहना है कि 8 मार्च को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने लिखित आश्वासन दिया था। उन्होंने सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का पूरा चौथा तल और पांचवें तल पर निर्धारित जगह देने की बात कही थी। अब वह अपने आदेशों से मुकर रहे हैं। जब तक निर्धारित जगह हृदय रोगियों को नहीं मिल जाती, चिकित्सा अधीक्षक को नहीं हटाया जाता है, तब तक अनशन समाप्त नहीं होने वाला है।