स्पोर्ट्स फुटवियर और परिधानों में दुनिया भर में अग्रणी ब्रांड रीबॉक (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड) ने वाराणसी में अपने दो नए स्टोर के उद्घाटन के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है। माननीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रीबॉक की फिटनेस और स्टाइल की झलक ने इस स्टोर के उद्घाटन को वाकई यादगार बना दिया। दो नए स्टोर का उद्घाटन आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के तत्वावधान में भारत में रीबॉक के चल रहे विस्तार का हिस्सा है और रीबॉक का यह बहुप्रतीक्षित एक्सक्लूसिव आउटलेट वाराणसी में गुणवत्तापूर्ण स्पोर्ट्सवियर की बढ़ती मांग को पूरा करने का वादा करता है।




उद्घाटन के मौके पर सिगरा स्टोर के स्टोर मैनेजर मुकेश सिंह, दुर्गाकुंड स्टोर के स्टोर मैनेजर कुमार शिव और एरिया मैनेजर प्रेम कुमार एवं वाराणसी के जाने माने एडवरटाइजर विकास बरनवाल मौजूद थे।


नए स्टोर का उद्घाटन आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के तत्वावधान में भारत में रीबॉक के चल रहे विस्तार का हिस्सा है।