Spread the love

लखनऊ. UP Weather Alert यूपी के कई शहरों में आज अचानक से मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बार‍िश शुरु हुई तो लोगों को च‍िलच‍िलाती गर्मी से राहत म‍िली। बार‍िश के चलते तापमान में भी भारी ग‍िरावट दर्ज की गई है।

रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में हुई बारिश के बाद से तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 27 अप्रैल तक मौसम इसी तरह रहने वाला है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश होगी. मौसम विभाग के द्वारा सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार को भी लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.

इससे पहले, रविवार को धूल भरी आंधी के साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की वजह से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी. इस बदलाव से लखनऊ में मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को चिलचिलाती और भीषण गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा, पिछले कई दिनों से लू की चपेट से भी राजधानी बाहर आई है.

इन शहरों में अलर्ट, 28 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 28 अप्रैल तक आंधी और बारिश की संभावना है। सोमवार को जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, इनमें कानपुर, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और रायबरेली हैं। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
आगरा32.7°C22.3°C
बरेली32.4°C17.7°C
गोरखपुर38.8°C22.0°C
झांसी34.6°C21.7°C
कानपुर34.8°C23.2°C
लखनऊ36.8°C24.2°C
मेरठ32.1°C24.3°C
प्रयागराज38.9°C22.8°C
वाराणसी38.9°C22.2°C

(इन आंकड़ों का सोर्स IMD की वेबसाइट है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *