Spread the love

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं.

Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार (25 अप्रैल) से खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. कपाट खुलने से पहले बाबा केदार के पौराणिक मंदिर को फूलों से सजाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूल लाये गए हैं. सुबह से ही मंदिर समिति के मजदूर मंदिर को सजाने के काम में जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम में सुबह चटक धूप खिली थी, जिसके बाद दोपहर में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. यहां पर पल भर में ही मौसम बदल जाता है.

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ा बाधक बन रहा है. यहां पर रोजाना शाम के वक्त बर्फबारी हो रही है जिससे यात्रा की तैयारियां करने में परेशानी आ रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबा के भक्त बड़ी संख्या में आज सुबह से ही केदारनाथ धाम में पहुंचने लगे हैं. वहीं शाम तक बाबा की उत्सव डोली भी धाम पहुंच जाएगी. बाबा केदार के कपाट मंगलवार सुबह शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे

यात्रा को बचे अब सिर्फ दो दिन, बेहद तंग हालत में हाईवे

बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा को अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है, लेकिन धाम को जाने वाला आस्था पथ अभी तक यात्रा के लिए तैयार नहीं हो पाया है। जोशीमठ के समीप सेलंग, बिरही चाड़ा, टैय्या पुल और झड़कुला में हाईवे बेहद तंग हालत में पहुंच गया है।

यात्रा शुरू होने के ठीक पहले जोशीमठ बाजार में सीवर लाइन और नाली निर्माण के लिए हाईवे को जगह-जगह खोदा गया है जिससे यात्रा संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने 20 अप्रैल तक हाईवे को पूरी तरह से चाक-चौबंद करने का दावा किया था, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट यह है कि मई माह के अंत तक ही हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए सुगम हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *