
वाराणसी में जी-20 सम्मलेन (G-20 Summit) की प्रस्तावित बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर है. नगर निगम शहर को सजाने और संवारने के लिए अतिक्रमण हटाने से लेकर हेरिटेज खम्बों से अवैध तारों के जंजाल को मुक्त कराने में जुटा है. नगर निगम का यही अभियान अब आम लोगों के लिए आफत बन गया. क्योंकि तारों के जंजाल हटाने से शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप हो गई है. इसके अलावा केबल टीवी के कनेक्शन भी बंद हो गए है.
सिगरा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, चौक समेत कई ऐसे इलाके है जहां ये समस्या है. इस समस्या से अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुकें है. जो इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से दूर हो गए है.
वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से लटकते तारों के बाबत पहले ही मीडिया और अखबारों के अलावा प्रचार माध्यमों से सूचित किया जा चुका था कि तारों को हटा लिया जाए. तारों के ना हटने पर अब कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान जी-20 के मद्देनजर शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुंदर बनाने के मकसद से किया जा रहा है.

अवैध तारों को कंपनियों की तरफ से लटकाने के वक्त ही कार्रवाई न करने के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ऐसी बात नहीं है. नगर निगम की तरफ से पिछले कई वर्षों से लगातार तारों को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने आ रहे लाखों लोगों की असुविधा पर बोला कि कुछ दिनों तक लोगों को दिक्कत होगी, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ व्यवस्थित हो जाएगा. सर्विस प्रोवाइडर पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने बताया कि इन लोगों को चिन्हित करके नोटिस जारी की जा रही है.