Spread the love

 वाराणसी : गंगा में वाटर टैक्सी के साथ ही जल एंबुलेंस और शव वाहिनी भी चलेगी। इसके लिए बुधवार को गुजरात के भावनगर से 10 फैसिलिटी बोट वाराणसी के लिए रवाना की गई। इनमें से दो वाटर टैक्सी, तीन जल-एंबुलेंस व पांच जल शववाहिनी के रूप में संचालित की जाएंगी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 10 फैसिलिटी बोट में पांच जल शववाहिनी, तीन जल एंबुलेंस और दो वॉटर टैक्सी के रूप में संचालित होंगी। वॉटर टैक्सी से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और गंगा नदी में पर्यटन की सुविधा मिलेगी। वहीं शव वाहिनी से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह के लिए पार्थिव शरीर लाना आसान हो जाएगा।

गंगा में इन 10 बोट के संचालन से शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। 25 अप्रैल को गुजरात की शिप रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-इंडिया और गुजरात शिप ब्रेकर्स अर्थक्वेक रिलीफ ट्रस्ट के सौजन्य से 10 फैसिलिटी बोट को हरी झंडी दिखा कर वाराणसी रवाना किया गया।

एनडीआरएफ और जल पुलिस करेगी संचालन

मंडलायुक्त ने बताया कि जल शव वाहिनी का संचालन एनडीआरएफ और जल पुलिस मिलकर करेगी। वहीं जल एंबुलेंस का संचालन एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग करेगा। वाटर टैक्सी का संचालन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी से कराने पर विचार चल रहा है।

फैसिलिटी बोट के आने पर टैक्सी का किराया भी तय किया जाएगा ताकि ईंधन और संचालन का व्यय यात्री टिकट से निकाला जा सके। संभावना है कि मई से वाटर टैक्सी का संचालन शुरू हो जाएगा।

आदिकेशव पर जैव विविधता पार्क

राजघाट से सटे खिड़किया घाट को विकसित करने के बाद आदिकेशव घाट को अलग रंग में सजाने की तैयारी है। यहां जैव विविधता पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग को पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हो सका है। बैठक में मंडलायुक्त ने इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी। साथ ही वरुणा नदी के किनारे बनी आद्रभूमि के बारे में भी पूछताछ की। कहा, इसे जल्द विकसित कर आकार दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *