Spread the love

वाराणसी मंडलीय अस्पताल परिसर के पीछे स्थित पानी की टंकी में गुरुवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से खलबली मच गई। शव करीब 15 दिन पुराना होने की आशंका है। इसी टंकी से मरीजों व उनके तीमारदारों को पानी पीने के लगाए गए नलों में जलापूर्ति हो रही थी।

देर रात निकाला गया शव

पानी की टंकी पुरानी व जर्जर होने से उसमें उतरने में दिक्कत आ रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने रात 1:15 बजे हाइड्रोिलक प्लेटफार्म की मदद से शव निकाला। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। हालांिक उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने जलकल से दो टैंकर मंगवाया है। कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई।

आस-पास के जिलों से भी आते हैं मरीज

इस अस्पताल में आसपास के जिलों से भी गंभीर मरीज आते हैं। अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है। पानी की व्यवस्था के लिए मोर्चरी के पास ही परिसर में पानी टंकी है। करीब सौ फीट ऊंची पानी टंकी में चढऩे के लिए सीढ़ी भी है।

नीचे से टंकी तक ऊपर जाने के लिए सीमेंट की सीढिय़ां हैं। टंकी तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई गई है। पंप से टंकी में पानी भरा जाता है औऱ पूरे अस्पताल में पानी की सप्लाई होती है।

आसपास के चाय दुकानदार भी ले जाते थे पानी

अस्पताल की टंकी से आपूर्ति किए जा रहे पानी का उपयोग आसपास के चाय के दुकानदार भी करते थे। टंकी में शव मिलने की जानकारी से लोग हतप्रभ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *