UP Weather News: IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अमूमन मई के महीने में चिलचिलाती धूप निकलनी शुरू हो जाती है. मगर इस बार ऐसा नहीं है. इस साल बेमौसम बरसात ने सबको हैरान दर दिया है. बेमौसम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी में भी ठंडी का अहसास हो रहा है. अब इन सबके के बीच यह जानना जरूरी है कि आज यानी 3 मई को सूबे का क्या तापमान रहेगा, पिछले तीन दिन से पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राज्य के 49 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और प्रभावी चक्रवात के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी हुई
इन जिलों में बारिश की संभावना
राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी,नोएडा, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना है।
IMD के अनुसार, इन जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं विभाग ने राज्य में तेज रफ्तार वाली हवाएं चलने की संभावना जताई है। प्रदेश में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बीते मंगलवार को भी राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई है।