Spread the love

Bilawal Bhutto In SCO Summit: गोवा में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत ने आतंकवाद पर करारा वार किया तो बात सीधे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को जा लगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह तो किया लेकिन साथ ही ये भी कहा कि हमें कूटनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर पाक को घेरा था

जरदारी का यह बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के एससीओ बैठक के दौरान उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने सीमा पार आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा कि था कि यह ‘बेरोकटोक’ जारी है। उन्होंने कहा था कि सीमा पार आतंकवाद सहित आतंक के रूपों और अभिव्यक्तियों पर लगाम लगनी चाहिए।

जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) में भाग लेने के लिए यहां आए हैं और संयोग से लगभग 12 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं। इस दौरान बहुपक्षवाद के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बिलावल ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाले देशों की ओर से एकतरफा और अवैध कदम एससीओ के उद्देश्यों के विपरीत हैं।”

बिलावल बोले- एससीओ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण, मेरा गोवा में मौजूद होना इसका प्रमाण

उन्होंने सामूहिक कार्रवाई का भी आग्रह किया और कहा कि हमारे लोगों की सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। जरदारी ने एससीओ के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत पहुंचने पर कहा, ‘एससीओ को पाकिस्तान जितना महत्व देता है, उसके लिए इससे ज्यादा शक्तिशाली संकेत नहीं हो सकता कि इस सीएफएम के लिए मैं गोवा में मौजूद हूं।

गरीबी उन्मूलन पर भी बोले

बिलावल ने कहा “एससीओ के तहत गरीबी उन्मूलन के लिए एक विशेष कार्य समूह की स्थापना के लिए आग्रह किया और कहा कि यह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यहां ये जानना जरूरी है कि पाकिस्तान इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है और कहीं से भी मदद की उम्मीद कर रहा है.

उन्होंने कहा कि “एससीओ रचनात्मक और परस्पर लाभकारी सहयोग के माध्यम से आपसी समझ, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में उभरा है. पाकिस्तान बहुपक्षवाद के लिए प्रतिबद्ध है और सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अग्रणी भूमिका निभाना जारी रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *