Spread the love

Coronation Ceremony Britain: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की ताजपोशी का समारोह वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में शुरू हो गया है। ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद ताजपोशी हो रही है। इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी। चार्ल्स की उम्र उस वक्त 4 साल थी। अब किंग चार्ल्स 74 साल के हैं।

किंग चार्ल्स की ताजपोशी से जुड़े अन्य बाते….

  • ताजपोशी में किंग चार्ल्स ने कोहीनूर जड़ा ताज नहीं पहना। उन्होंने इम्पीरियल स्टेट क्राउन से कोहीनूर हटवा दिया था। उसकी कलिनन हीरे का टुकड़ा लगाया गया है।
  • ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी पत्नी मेगन के बिना पिता की ताजपोशी में शामिल हुए हैं। उनकी सेरेमनी में कोई औपचारिक भूमिका नहीं होगी।
  • किंग चार्ल्स के छोटे भाई प्रिंस एन्ड्र्यू को भी ताजपोशी समारोह में कोई भूमिका नहीं दी गई है। सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद चार्ल्स ने उन्हें रॉयल फैमिली से बेदखल कर दिया था।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार शाम को किंग चार्ल्स से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति ने लंदन में भारतीय मूल के पूर्व और वर्तमान सांसदों से भी बातचीत की।
  • समारोह में भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति फ्लैग बियरर्स के काफिले को लीड करेंगे

चर्च में जुटने लगे चार्ल्स के मेहमान
सेरेमनी में दुनिया से कई सेलेब्रिटीज और करीब 200 देशों के पॉलिटिकल लीडर्स/रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल हो रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती समेत सभी मेहमान वेस्टमिंस्टर चर्च पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, सेरेमनी में जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और उनकी पत्नी किको भी आई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की ताजपोशी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अपनी परंपरा जारी रखेंगे। हालांकि समारोह में फर्स्ट लेडी जिल बाइ डेन हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ताजपोशी के लिए लंदन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा EU प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज भी समारोह में शामिल हुए हैं।

राजशाही का विरोध: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की शनिवार को वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) ताजपोशी होगी. इससे पहले ब्रिटेन में विवाद शुरू हो गया है.  ताजपोशी का विरोध कर रहे ब्रिटेन के मुख्य रिपब्लिकन समूह के प्रमुख और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजशाही विरोधी समूह रिपब्लिक के नेता ग्राहम स्मिथ समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिपब्लिकन समूह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि आज सुबह, ग्राहम स्मिथ और हमारी टीम के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों तख्तियां जब्त की गईं. क्या यह लोकतंत्र है? गौरतलब है कि रिपब्लिक के सदस्य राज्याभिषेक समारोह से कुछ घंटे पहले नॉट माई किंग विरोध के लिए लंदन में ट्राफलगर स्क्वायर के पास एकत्र हुए थे. 

क्यों हो रहा ताजपोशी का विरोध 

गौरतलब है कि ब्रिटेन इन दिनों आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई से परेशान है. ऐसे में कुछ संगठन इस ताजपोशी को फिजूलखर्ची बता रहे हैं, उनका मानना है कि ब्रिटेन के शाही परिवार के ताजपोशी में खर्च होने वाले करोड़ों रुपये का खर्च टैक्सपेर्स से लेना गलत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *