आगामी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया। सभी जुलूस के शक्ल में जिला मुख्यालय जाना चाहते थे लेकिन रोक दिया गया। इस दौरान एडीएम सिटी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
आप के जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल और महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसा गड़बड़ आरक्षण लागू किया, जिससे ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका हक न मिल सके। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।