Spread the love

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण के आरोप को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते एक महीने से पहलवानों का धरना जारी है। इस बीच, आरोपों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की है. प्रेस कांफ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि कल शाम को बृजभूषण शरण ने कहा कि वो नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने के लिए रेडी हैं, तो हम भी इसके लिए तैयार हैं, बशर्ते कि यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। पहलवानों ने कल शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम बनाया है. पहलवान साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे.

वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “मैं बृजभूषण से कहना चाहता हूं कि सिर्फ विनेश ही नहीं, शिकायत करने वाली सभी लड़कियां नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। इसे लाइव किया जाना चाहिए ताकि देश की बेटियों के प्रति उसकी क्रूरता के बारे में पूरा देश जान सके।”

बृजभूषण ने लिखा था “मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं… बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं…. रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई।।….जयश्रीराम”

क्या है मामला?
देश के शीर्ष पहलवानों ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी। पहलवानों की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना खत्म हो गया। हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं। बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *